संवाददाता अशोक मुंडा
17/05/2025
रामगढ़ झारखंड
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा की झारखंड में जेपीएससी के अभ्यर्थियों द्वारा पिछले एक सप्ताह से जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन को एक नया मोड़ तब मिला, जब झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमों सह डूमरी विधायक टाइगर जयराम महतो तथा पार्टी के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो ने उनके आंदोलन को औपचारिक समर्थन दिया । टाइगर जयराम महतो ने आंदोलनरत छात्रों को नारियल पानी पिलाकर उनका आमरण अनशन समाप्त कराया। और उनकी मांगों को राजपाल महोदय के समक्ष उठाया । टाइगर जयराम महतो ने माननीय राज्यपाल महोदय श्री जी एस गंगवार जी से मिलकर जेपीएससी के 11वीं से 13वीं जेपीएससी परीक्षा का परिणाम शीघ्र प्रकाशित करने की और ध्यान आकृष्ट किया. राज्यपाल महोदय द्वारा गंभीरता पूर्वक अभ्यर्थियों की बातो को सुना गया और सरकार को इस संबंध में निर्देश देने हेतु आश्वस्त किए। टाइगर जयराम महतो ने कहा कि मुझे उम्मीद है अभ्यर्थियों के साथ न्याय होगा ,संघर्ष जारी है ।जेपीएससी की 11 वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा के मुख्य परीक्षा परिणाम प्रशासन में हो रही देरी को लेकर अभ्यर्थी जेल चौक स्थित आयोग के कार्यालय के समक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि जनवरी 2024 में जारी हुई नियुक्ति विज्ञापन के बाद प्रारंभिक परीक्षा ली गई। जिसका परिणाम 22 अप्रैल को आया। मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून 2024 के बीच आयोजित हुई, लेकिन आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार अगस्त 2024 में आने वाला मुख्य परीक्षा का परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है । इस देरी से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू किया। जिससे अब राजनीतिक समर्थन मिलने से नई ऊर्जा मिली है। जेएलकेएम पार्टी के वरीय केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि वह राज्यपाल से दोबारा मुलाकात करेंगे ताकि इस मुद्दे का स्थाई समाधान निकल सके । साथ ही साथ देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि यदि मई माह के अंत तक मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ तो जून को आंदोलन के महीने के रूप में मनाया जाएगा ।