HEADLINE
Dark Mode
Large text article
Banner Ad Space

श्रमिक दिवस पर पत्रकार प्रतिवाद सभा आयोजित

Top Ad Space

संवाददाता रोहित भोई।

संबलपुर (ओड़िशा)। संबलपुर जिले रेढ़ाखोल प्रेस क्लब में ओडिशा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ओयूजे की ओर से सचिव सरोज कुमार साहू के नेतृत्व में श्रमिकों के श्रम दिवस पर एक प्रतिवाद बैठक हुई। संवादीक का पेंशन, प्रोटेक्शन एक्रीडेशन दाबी के लिए राज्य ओयूजे सभापति प्रसन्न महांति परामर्श के द्वारा समस्त मीडिया पर्सन काला ब्याच पहनकर प्रतिवाद किया गया था। राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए मांग कर रहे हैं।

Middle Ad Space (1)


 


बीते सरकार को इस बात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में सरोज साहू कहा कि 25 साल रहने वाली बीजेडी सरकार के समय हमको कोई फायदा नहीं मिला।ओडिशा में डबल इंजन सरकार को 10 महीना होने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं हुई। डबल इंजन से जुड़े हुए बोगी में हमारे डिमांड को तुरंत जोड़ने पर गणमाध्यम चतुर्थस्थम प्रतिनिधि ने काला ब्याच लगाकर लगाई गुहार। प्रतिवाद बैठक में इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया संवाददाता प्रसन्न प्रधान, रमाकांत महानंद, रश्मिरंजन खडीरत्न, ज्योसोबंत साहू, शंकर पृष्टि, अनिल पृष्टि, तपन प्रधान, वरिष्ठ पत्रकार जयंता खडीरत्न और महिला सम्बादिका ममता पात्र, रश्मि राउत प्रमुख उपस्थित थे।

 


Bottom Ad Space
Multiplex Ad Space
Post a Comment
Close Ads
Floating Ad Space