आईटीआई के प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
May 27, 2025
अगर मालवा। जिले में आई टीआई के प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है । जिले के युवाओ को आई टीआई में एडमिशन लेने का सुनहरा मौका, तुरंत किसी नजदीकी एमपी ऑनलाइन में जाकर अथवा शासकीय आईटीआई में प्रवेश हेल्पडेस्क से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। पोर्टल mpiticounsling.co.in पर 31 मई तक रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग करे। जिले की आई टी आई सुसनेर में व्यवसाय विद्युतकार, फिटर, वेल्डर, स्टेनो एवं कोपा है इनमें से किसी एक ट्रेड में एडमिशन लेकर अपने कौशल का निखार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबा. नम्ब र 7000579145, 9425936904, 9977122238 पर सम्पर्क करे।