HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

विधायक मुरली भंवरा के प्रयासों से नगर परिषद लोहारदा एवं नगर परिषद करनावद को मिली विकास की सौगात

देवास (मप्र)। बागली विधानसभा क्षेत्र में विधायक मुरली भंवरा जनसेवा में पिछे नहीं है। वह जब से विधायक बने तब से क्षेत्र के विकास एवं जनहितैषी कार्यों को करने में लगे हुए हैं। वह निरंतर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में नजर आते हैं। उनकी जमीनी इस सक्रियता की तारीफ तो अब विपक्षी दलों के लोग भी कर रहे हैं, कि बागली विधानसभा क्षेत्र में पहला विधायक हैं जो जनसेवा में दिन रात क्षेत्र में रहता है।

कुछ दिनों पहले बागली विधायक मुरली भंवरा के साथ नगर परिषद लोहारदा की अध्यक्ष श्रीमती संध्या सुनील मालू एवं नगर परिषद करनावद के अध्यक्ष परसराम पाटीदार, उपाध्यक्ष राजेश गोयल पार्षद प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा मिली सौगात-

🔸लोहारदा नगर परिषद के विकास कार्यों हेतु ₹1 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि लोहारदा में भविष्य में वित्तीय संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

🔸 करनावद के प्राचीन कर्णेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु 20 लाॅख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। इसके साथ ही, नगर परिषद करनावद से दो कांग्रेस पार्षद एवं एक निर्दलीय पार्षद ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें मांगीलाल लोधी (कांग्रेस), शंकर गंगोलिया (कांग्रेस), दिलीप रामोतिया (निर्दलीय) भाजपा में शामिल हुए।

विधायक भंवरा ने कहा- यह सौजन्य भेंट बागली विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मैं माननीय मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ एवं तीनों जनप्रतिनिधियों का भाजपा परिवार में स्वागत करता हूँ।

Post a Comment