HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

सचिन अग्रवाल का mppsc में हुआ चयन

देवास (मप्र)। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था देवास में प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में पदस्थ श्री सचिन अग्रवाल का चयन MPPSC द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में सहायक संचालक (तकनीकी) के पद पर हुआ है। इन्होनें सहायक संचालक (तकनीकी) पद की श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। श्री सचिन मूलतः मुरैना जिले के निवासी हैं इनके पिता श्री अशोक कुमार अग्रवाल स्कूल शिक्षा विभाग में व्याख्याता हैं । श्री सचिन के मुताबिक कड़ी मेहनत, लगातार प्रयास एवं सही रणनीति के बाद ही यह सफलता हासिल हुई है। उनके चयन पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था देवास के साथी प्रशिक्षण अधिकारी श्री अतुल शर्मा, रितेश वाल्टर कुजूर, अशोक रावल, शैलेन्द्र शर्मा, गरिमा जुलानिया सहित अन्य साथी कर्मचारी एवं सहयोगियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Post a Comment
Close Ads
📢 अपना बिज़नेस 15 राज्यों में फैलाएं!
द ट्राइबल पोस्ट पर विज्ञापन देकर लाखों पाठकों तक पहुँचें।
📞 संपर्क करें