संवाददाता अनिल कुमार हांसदा।
बोकारो (झारखंड)। दिनांक 21/12/2023, तेनूघाट, बेरमो अनुमंडल मुख्यालय समक्ष में बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर बेरमो जिला बनाओं संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक का धरना 15 वें दिन गुरुवार को भी जारी रहा।
गुरुवार को एसडीएम शैलेश कुमार धरना स्थल पहुंचे, श्री नायक की जांच के लिए डाक्टरों की टीम भेजने की बात कही, इधर तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव भी पहुंची और धरना पर बैठ गयी। उन्होंने कहा कि अब लड़ाई आर - पार की होगी। सोसलिस्ट लोहिया पार्टी के मृणाल कांति देव भी धरना स्थल पहुंचे और समर्थन दिया। मौके पर पूर्व मुखिया टीना सिंह, समाज सेवी चंदना डे, अधिवक्ता महुआ कारक, एम खातुन, उमेश प्रजापति, दिलीप यादव, एस पंडित, जितेन्द्र साव, रिजवान अंसारी, अजय प्रजापति, गिरिवर महतो, गौतम किशोर महतो एवं अन्य लोग उपस्थित थे।