HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

बारिश और कीचड़ पैदल चल कर जनजातीय परिवारों से मिलने पहुँचे मंत्री श्री शाह, पीड़ितों को आर्थिक सहायता के चेक प्रदान कर सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया भरोसा

देवास/मप्र। प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह देवास जिले में खिवनी अभ्यारण में अतिक्रमण मुक्त कराये क्षेत्र से प्रभावित आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों के बीच बैठकर उनके हालचाल पूछे, दुख-दर्द बांटा और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा मुझे आप सभी का हाल जानने और मदद के लिए यहां भेजा गया है। सरकार आपके साथ खड़ी है। शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपको मिलेगा। वर्तमान में आर्थिक सहायता के रूप में चेक प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि आप पुनः अपने आशियाने बसा सकें।"

        गाड़ी छोड़ पैदल ही गांव की ओर निकले

 खिवनी तक जाने के लिए रास्ता किचड़ भरा था। ऐसे में अपनी गाड़ियां छोड़कर अफसरों के साथ मंत्री श्री विजय शाह पैदल ही गांव की ओर निकले। इसके बाद मंत्री विजय शाह और विधायक आशीष शर्मा एवं अधिकारीगण पैदल चलते हुए  प्रभावित आदिवासियों के घर पहुंचे। बाद में ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर वो वापस लौटे।

आदिवासी परिवार को 06 माह का अतिरिक्त  राशन, 20 हजार रुपये  की सहायता राशि दी

माननीय मुख्यमंत्री डॉ . मोहन यादव के निर्देशानुसार देवास जिले में खिवनी में अतिक्रमण  मुक्त कराये गए क्षेत्र से प्रभावित आदिवासी परिवार को हर संभव सहायता करने तथा मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए सभी प्रभावित परिवार को 06 माह का अतिरिक्त खादय् राहत सामग्री एवं  सभी परिवार को  20 हजार रुपये  की सहायता राशि भी प्रदाय की गई है और पका हुआ भोजन भी उपलब्ध किया जा रहा है।

Post a Comment