HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

भबराना A नया राजस्व गाव बनाने के विरोध में आपत्ति

संवाददाता नाथूलाल सालवी 

दिनांक 03/07/2025

झल्लारा (भबराना), कलेक्टर के नाम से तहसीलदार मयूर शर्मा को सौंपा ज्ञापन। ग्रामीणों द्वारा यह आपत्ति दर्ज कराई जा रही है कि ग्राम पंचायत द्वारा विशेष ग्राम सभा नहीं रखी गई थी। भबराना पंचायत की मूल आबादी अराजी न. 6638 (रकबा 7.37) जो मूल पंचायत के हैड क्वाटर के पास 0 किलोमीटर पे होने के बावजूत पूरी आबादी नए राजस्व गाव भबराना A मे लिया गया । हमारे सभी कास्तकारों की भूमि पुरानी पंचायत मे है, व हमारे मकान नऐ राजस्व गाव भबराना A मे लिया गया है। जिससे हमे आने वाले समय में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । नऐ राजस्व गाव की सीमा मुल भुत सुविधा जेसे पटवार मण्डल, सीनियर स्कूल, हॉस्पिटल, पशु हॉस्पिटल, पंचायत हेड क्वाटर व लेम्पस के दरवाजे से सीमा दर्शाई गई है। भबराना पंचायत के कुल जनसंख्या 5311 है, जिसमे मुल पंचायत में 1200 जनसंख्या व नऐ राजस्व गाव में 4100 के करीबन की गई है, जिसमे पंचायत के कुल वार्ड 11 में से 1 वार्ड देवद राजस्व भी जो नई प्रस्तावित पंचायत बड़ातालाब में जोड़ा गया बाकी शेष 10 वार्ड मे मुल पंचायत में 2.5 वार्ड व नऐ राजस्व गाव में 7.5 वार्ड लिए गए है, जो आमजन जनता विरोध करते है, राजस्व गाव की रिपोर्ट में गतल सीमांकन व जनसंख्या दर्शाई गई है। ग्रामीणों द्वारा पुनः सीमांकन व समस्याओ की जांच करवाने के लिए ग्राम पंचायत भबराना में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सज्जन सिंह, हीरालाल सालवी, वेलिया मीणा, नाथु सिंह लैंप्स अध्यक्ष, राजेंद्र सिंह कर्णावत, महेंद्र सिंह मादावत, भाजपा यु.मो. मंडल अध्यक्ष शम्भु सिंह, प्रभु मेघवाल, ईश्वर सिंह, भीम सिंह, किशोर सिंह पाड़ा वाड़ा, लाल सिंह, कल्याण सिंह, भूपेंद्र सिंह, उमेद सिंह, गौतम मीणा, गंभीर सिंह, हिंदू सिंह, रूपा मीणा मुकेश मीणा, मोहन मीणा, धूलचंद मीणा, कालू लाल मीणा, भूरा मीणा, हमीरा मेघवाल, भैरा मेघवाल, गौतम दास, कपिल सेवक, रूपलाल, पूजा मेघवाल, भीमा मीणा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। 


Post a Comment