भबराना में पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का आयोजन
July 03, 2025
संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 03/07/2025
झल्लारा (भबराना), सलूंबर जिले के झल्लारा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत भबराना में पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत शिविर का आयोजन गुरुवार को हुआ। राजस्व विभाग से बटवारा 5, सीमांकन 12, नामांकन 17, राजस्व रिकॉर्ड रास्ते 13, शुद्धिया 5। पंचायती राज से शौचालय 3, आवासीय पट्टा 1, बीपीएल फार्म 46, पेंशन सत्यापन 1। स्वास्थ विभाग से बीपी 2, शुगर 0, एनसीपी 20, आदि परीक्षण किया। महिला एवं बाल विकास विभाग से पौषण ट्रैकर पर एफआरसी व Ekyc लाभार्थी के 29 आवेदन लिये। कृषि विभाग से सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण किए व कार्ड की जानकारी दी। विद्युत विभाग द्वारा बिजली के तार को जुलते सही करवाए। वन विभाग द्वारा 2 पौधे लगवाए। शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह चौहान, शिविर प्रभारी तहसीलदार डॉ. मयूर शर्मा, विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र पाटीदार, टी ए डी से वेदप्रकाश, जल संसाधन सहायक अभियंता सांवरिया मीणा, सरपंच केशवलाल मीणा, वन विभाग से कैलाश मेघवाल, मेडिकल एवं स्वास्थ विभाग से डॉ. पवन शर्मा, प्रगति प्रसार अधिकारी पंचायत समिति झल्लारा मनोज मीणा, शिक्षा विभाग से भगवती लाल शर्मा, सुरेश वडेरा, विद्युत विभाग से कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मण भाट, ग्राम विकास अधिकारी दिव्यराज सिंह, कनिष्ठ सहायक अधिकारी भगवती लाल मीणा, कृषि पर्यवेक्षक विजय कुमार डामोर, पशु चिकित्सक जयंती लाल मीणा, पटवारी जितेंद्र सिंह पडियार, भाजपा उपाध्यक्ष तेज सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष शंभू सिंह, वार्ड पंच भूपेश कलाल, नाथूलाल सालवी ओर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शिविर में मौजूद रहे।