HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व मे सेमारी थाना सर्कल मे चौरी की वारदात करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता नाथूलाल सालवी 

दिनांक 03/07/2025

सलूम्बर (सेमारी), जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा व चांदमल सिंघारिया पुलिस उप अधीक्षक वृत सराडा के निर्देशन में गोपालकृष्ण उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सेमारी के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीम का गठन किया जाकर एक मोबाईल व मोटरसाईकिल बरामद। दिनांक 01-04-2025 को प्रार्थी तुलसी पिता हरिश मीणा निवासी घोडीयावाडा उम्र 19 साल पुलिस थाना कल्याणपुर त. ऋषभदेव जिला उदयपुर राज. ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 19.03.2025 को मैं व मेरा दोस्त विजय पिता मोतीलाल निवासी घोडियावाडा साथ मे अपनी जीजा की मोटर साइकल जिसके नंबर RJ27AK7876 है लेकर कस्बा सेमारी अपना आधार कार्ड अपडेट कराने गए थे, परन्तु की आधार कार्ड अपडेट नही हुआ। फिर हम घर की तरफ निकल गए रास्ते मे गोडासर मोड के पास निर्माणाधिन सीएचसी के पास खडी मोटर साइकिल अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गये। दौहराने अनुसंधान और प्रकरण को गंभीरता मे लेते हुए टीम द्वारा काफी भरसक प्रयास कर मुल्जिमान नितेश उर्फ कुका पिता बाबुलाल मीणा उम्र 20 साल निवासी करनाउवा थाना खेरवाडा व ललीत उर्फ लाल 1 पिता देवीलाल मीणा उम्र 21 साल निवासी सरादीत थाना बाघपुरा को जरीये पोट्रोक्सन वारंट से प्राप्त कर हर दोनो मुल्जिमानो की निशादेही से मशरूका माल मोटर साइकिल व मोबाइल बरामद किया गया और पुछताछ जारी है। उक्त मामले में पुलिस टीम गोपालकृष्ण उ.नि थानाधिकारी,हिम्मतसिह सउनि, तेजेन्द्रसिह कानि नं 143,दिलिप सुथार कानि न 221,मनमोहन सिह कानि नं 169,भुपेन्द्रसिह कानि नं 145,भरत कुमार कानि न 219 का सहयोग रहा आगे अनुसंधान जारी है। 


Post a Comment