मांडव जिला धार में आदिवासी सहकारी साख संस्था मर्यादित इंदौर की 9 वीं शाखा हुआ शुभारंभ
July 29, 2025
संवाददाता गेंदालाल माकोडे़। धामनोद/ धार : आदिवासी सहकारी साख संस्था मर्यादित इंदौर संभाग इंदौर ने अपनी शाखा विस्तार के अंतर्गत 9वीं शाखा का शुभारंभ सागर तालाब क्षेत्र मांडव जिला धार में 27 जुलाई रविवार को बैंक संस्थापक केसर सिंह ओसारी, शाखा प्रबंधक महेश्वर राजाराम मोहरे व मंडलेश्वर के पुनमचद गिरवाल, बारियाजी और बद्रीलाल खराड़ी मुख्य अतिथि के साथ ही स्थानीय समाजजन विशेष रूप में सम्मिलित हुए। आदिवासी बैंक का वार्षिक समारोह 14 सितम्बर 2025 रविवार को मनाया जावेगा, स्थान की जानकारी जल्दी बता दिया जायेगा।