HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

श्री मालवीय जी कि जन्म जयंती पर अनेक कार्यक्रम सम्पन्न हुए, श्रद्धाजंलि सभा, पौधरोपण एवं फल वितरित साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाई जगवाड़ा में टॉफी बच्चो को टॉफी बांटी गई

देवास/सतवास। स्व. रामबिलास मालवीयजी प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाई जगवाड़ा एंव संस्थापक सतगुरु कबीर आश्रम पुनर्वास सतवास शिक्षा जगत में बहुत क्षति हुई उनके द्वारा स्कूल में अनेक कार्यक्रम होते थे। वे बहुत ही मिलनसार सरलं सहज व्यक्तित्व कुशल व्यवहार के घनी थे।





कतिपय निर्धन परिवार के छात्र-छात्राओ शुल्क के अभाव में शिक्षण प्रवेश लेने में अक्षम रहते थे स्वयं योगदान देकर उन्हें अग्रेषित किया। बच्चे अनुशासित होकर शिक्षित बने इस पर उन्होंने विशेष जोर दिया शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बाई जगवाड़ा जो कि ग्रामीण क्षेत्र में होकर एक उत्कृष्ट विद्यालय बनाया। मालवीय जी के चले जाने के बाद ग्रामीणजन पालक गण उनके कार्यों की सरहाना करते नहीं थकते। उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। सतगुरु कबीर आश्रम पुर्नवास सतवास के संस्थापक रहते उनके द्वारा कई सामाजिक धार्मिक व शोषित को न्याय दिलाने का कार्य भी किया ।उनका सपना था कि संत कबीर साहेब का भव्य आश्रम का निर्माण हो। सतगुरु के बताए मार्ग पर चलकर उनके विचार जनमानस तक पहुँचे साथ ही गरीब तथा दूरदराज बच्चों के लिए छात्रावास का निर्माण हो जंहा ग्रामीम अंचल के बच्चे आवासीय रहकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके।

उनके विचारों से प्रेरित होकर सतगुरु कबीर समिति पुनर्वास एंव उनके शुभचिन्तको द्वारा श्री मालवीयजी कि जन्म जयंती के श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन हुआ अनेक समर्थकों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

उनकी कमी का मलाल हमेशा रहेगा, लेकिन उनके विचार को शुभचिंतक शिष्य हमेशा जीवित रखेंगे और उनका सपने को पूरा करने का सभी उपस्थित ने विश्वास दिलाया। तत्पश्चात उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित कि गई।उनकी याद हमेशा ताजा रहे एक पेड़ उनके नाम वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतवास में मरीजों को फल वितरित किये गए।

वर्षा कल का समय होने के पश्चात भी जो जुनून देखने को मिला और मौजूद रहे रामदेव पंचोली समिति अध्यक्ष सुखराम मंडलोई उपाध्यक्ष, रेवाराम मालवीय, कन्हैयालाल दावरेकर महेश मालवीय, पूर्व सरपंच मगन मंसोरे, पूर्व सरपंच योगेंद्र पीपले, नितिन पंचोली सरपंच डाँग रामनिवास पिपलोदे सचिव, सुनील सिटोले पत्रकार, सुनील बघेल ग्रा. कृषि विस्तार अधिकारी, रामबिलास पंवार, राधेश्याम सोलंकी, गोविंद पंचौली, हीरालाल गोयल, सुनील मंडलोई, मुकेश गोयल, दीपक राठौर अर्जुन मंडलोई, रग्गु काका, राजेश सिरसोट सुनील कनेरिया, संजीव माणिक शैलेश, अर्पित मालवीय आदि उपस्थित थे।

Post a Comment