दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मिला एक अनोखा और प्रेरणादायक तोहफ़ा
संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 28/07/2025
सलूंबर। सलूंबर जिले के झल्लारा की ग्राम पंचायत अमलोदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षिक उपलब्धि पर एक अनोखा और प्रेरणादायक पुरस्कार मिला है। सत्र 2023- 24 में दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सरपंच भंवरी मीणा वार्ड पंच दलू देवी पटेल एवं पूर्व वार्ड पंच कचरू भाई पटेल की ओर से अहमदाबाद से दिल्ली तक हवाई यात्रा करवाई गई। इस तीन दिवसीय शैक्षणिक यात्रा के तहत विद्यार्थियों को दिल्ली में लाल किला, राजघाट, कुतुब मीनार, इंडिया गेट, अक्षरधाम, राष्ट्रपति भवन और संसद भवन जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करवाया जा रहा है। दिल्ली यात्रा के पश्चात इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विद्यार्थियों को वापस अहमदाबाद लाया जाएगा है। अहमदाबाद में भी बच्चों के लिए विशेष भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है जिसमें कांकरिया, अटल ब्रिज, वैष्णो देवी कैंप और हनुमान अक्षरधाम प्रमुख आकर्षण होंगे। इस यात्रा में शामिल विद्यार्थियों भावना पटेल, सेजल सालवी भबराना, भावना चौबीसा, नैना सेवक, सीमा मीणा, रूपलाल मीणा और मोतीलाल मीणा है। यात्रा के दौरान होने वाले समस्त खर्चों का वार्ड पंच दलु देवी पटेल भंवरी देवी मीणा और कचरू भाई पटेल द्वारा किया जा रहा है जबकि यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी पूर्व सरपंच भगवती लाल मीणा और नारायण पटेल द्वारा निभाई जा रही है। ग्राम पंचायत का यह प्रयास न केवल विद्यार्थियों को सम्मानित करने वाला है बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।