सालवी समाज छप्पन क्षेत्र से बनी पहली महिला आरएएस
संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 03/08/2025
सलूम्बर। सालवी समाज छप्पन क्षेत्र से करुणा लड़ौती पहली महिला आरएएस बनी। आरएएस की परीक्षा पास कर अंतिम रूप से चयनित करुणा लड़ौती को उपखण्ड अधिकारी रायपुर भीलवाड़ा के रूप में पोस्टिंग मिली है।करुणा लड़ौती समाज की सभी महिलाओं के लिए आदर्श बन चुकी है। करुणा लड़ौती का जन्म सादगी पसंद तथा नरम दिल व्यक्तित्व वाले विमलप्रकाश लड़ौती ओर उमादेवी के घर उदयपुर में हुआ।पहले इन्होंने इंजीनियरिंग में पूरे राजस्थान में छात्रा वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया,लेकिन इनकी इच्छा प्रशासनिक सेवा में जाने की थी और यही इच्छा शक्ति करुणा लड़ौती को आरएएस की परीक्षा की ओर ले गई।मेहनत और लगन ऐसी की आरएएस की परीक्षा के सभी पड़ावों को पर कर अंतिम रूप से चयनित हुई।आज के दौर में समाज के उत्थान में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों के समान है और जब तक महिलाएं अपनी सीमाओं से बाहर निकल कर पुरुषों की बराबरी नहीं करती तब तक समाज महिलाओं को केवल चूल्हा चौका करने वाली ही समझता रहेगा।अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिया भरपूर प्रयास कर उसे प्राप्त किया।
आपका शुभेच्छु
किशन लाल
थाना