HEADLINE
Dark Mode
Large text article
Banner Ad Space

15 सूत्रीय मांगों को लेकर जयस ने किया प्रदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी हरदा को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता पुरुषोत्तम कलम।

दिनांक 15/03/2024, हरदा/मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में 15/03/2024 को जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने हरदा में परशुराम चौक पर 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया।आंदोलन में हरदा एवं हरदा के आस पास के जिलों से जयस संगठन के पदाधिकारि शामिल हुए। बैतुल से संदीप धुर्वे जिला अध्यक्ष बैतुल अपनी टीम के साथ आंदोलन में शामिल हुये।


 

भोपाल से जयस महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष साधना धुर्वे शामिल हुई। प्रदर्शन के दौरान राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश नजर आया। लग भग 4 घण्टे पश्चात अनुविभागीय अधिकारी ने आकर आंदोलनकारियों से चर्चा की एवं ज्ञापन लिया। विश्वास दिलाया कि जल्द ही उनकी जायज मांगो पर कार्यवाही की जाएगी। इधर जयस जिला अध्यक्ष राकेश ककोडिया एवं भोपाल से आयी जयस महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष साधना धुर्वे ने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही मांगे नहीं मानी तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

 


Post a Comment