संवाददाता अशोक मुंडा
25/03/2025
दुलमी रामगढ़ झारखण्ड
28 मार्च को नीलांबर पीतांबर व 1अप्रैल को कुल्ही सरना स्थल में सरहुल महोत्सव मनाने का लिया निर्णय
दुलमी प्रखंड के माथा गौड़ा में मंगलवार को आदिवासियों की तैयारी बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता हरिहर भोगता व संचालन सरना महोत्सव के आध्यक्ष सुखदेव मुंडा ने किया. बैठक में सर्व सम्मति से अगामी 28 मार्च को असना टांड़ स्थित नीलांबर पीतांबर चौक में भव्य रूप से 167 वां शहीद दिवस मनाने तथा 1 अप्रैल को कुल्ही सरना स्थल में सरहुल पूजा सह महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं कहा गया की आदिवासी रीति रिवाज से पूजा व पारंपरिक रूप से शोभा यात्रा निकालने पर बाल दिया गया.वहीं आदिवासी गीत व नृत्य तमार के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.बैठक में मुख्य रूप से मिठू मुंडा,संदीप मुंडा,राजेश भोगता,पुनेश भोगता,बालेश्वर भोगता,महेश मुंडा,सत्येंद्र भोगता,सरोज भोगता,चंदन भोगता,सत्यानंद भोगता, सिकेन भोगता,मंजीत भोगता,सीता राम भोगता,निर्मल भोगता आदि शामिल थे.