Type Here to Get Search Results !

Comments

पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

भगवान परशुराम जन्मोत्सव व शोभायात्रा एवं धर्म संसद की तैयारी की विप्र समाज सलूंबर की बैठक आयोजित

संवाददाता मांगी लाल सालवी

दिनांक - 18/04/2025

समस्त विप्र समाज जिला सलूंबर की तरफ से विष्णु के षष्ठम अवतार भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव की शोभायात्रा एवं धर्म सभा की तैयारी के लिए विप्र फाउंडेशन की बैठक दिनांक 16 अप्रैल को शाम 4 बजे मेहता पेट्रोल पंप स्थित सभागार में आयोजित की गई। 


उक्त बैठक में उदयपुर फाउंडेशन संभाग 1A के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र  पालीवाल साहब, हरीश  आर्य, कृष्णकांत पानेरी  प्रदेश संरक्षक , दुर्गेश  शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, एच आर दवे साहब प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक प्रकोष्ठ व अनिल  पचोरी , गजेन्द्र  चौबीसा, राजेश  पालीवाल आदि ने शिरकत की व संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष जोन नरेंद्र  पालीवाल साहब ने जिला सलूंबर के समस्त विप्र बंधुओ को निमंत्रण देते हुए पुरजोर आग्रह किया है कि दिनांक 27 अप्रैल 2025 को शाम 3:00 फ़तेह स्कूल से शोभायात्रा प्रारंभ होगी। 

हमारे आराध्य देव भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित भव्य शोभायात्रा व धर्म सभा में सभी सपरिवार भाग लेवे,साथ ही सर्व ब्राह्मण समाज सलुम्बर के द्वारा सलुम्बर जिला में भी 28 अप्रेल को प्रस्तावित कार्यक्रम में भी समस्त ब्राह्मण परिवारों को बढ़ चढ़ कर भाग लेना है। इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए पालीवाल ने बताया कि भगवान श्री परशुराम न केवल विप्र समाज अपनी अपितु सर्व समाज व सनातन समाज के हितेशी रहे हैं। साथ ही निवेदन किया कि शोभा यात्रा में समस्त विप्र समाज सपरिवार भाग लेकर शोभायात्रा का आनंद लें। कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सूरज प्रकाश मेहता ने संबोधित करते हुए अवगत कराया की जिला सलूंबर से समस्त विप्र बंधु उदयपुर की शोभायात्रा में भाग लेंगे। 

कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन शाखा सेमारी से आए प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया, ब्लॉक सेमारी से  गौतम चौबीसा ने शोभायात्रा में सेमारी से भाग लेने का आश्वाशन दिया, जिला सलूंबर विप्र फाउंडेशन कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम में भाग लेकर शोभायात्रा की तैयारी की चर्चा में अपने-अपने सुझावों से सभी को अवगत कराया, शैक्षिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष भगवान त्रिवेदी, उपाध्यक्ष, लीलाधर त्रिवेदी ने भी संबोधित किया। इस शुभ अवसर पर सुनील सेवक नगर अध्यक्ष, राजेंद्र पंड्या सेमारी, रमेश मेहता, प्रकाश शर्मा, प्रेमशंकर चौबीसा, लोकेश चौबीसा झल्लारा, राजेश शर्मा सलूंबर, रितेश व्यास, पूर्णाशकर मेनारिया, कपिल मेहता, दिनेश चौबीसा, हितेश चौबीसा , धर्मेंद्र चौबीसा, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन से सुरेश पंड्या ने किया। जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Our Services
यह वेबसाइट CG HOST द्वारा बनाया गया है। अगर आप भी किसी भी प्रकार की वेबसाइट सस्ते दामों में बनवाना चाहते हैं तो आज ही संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर।

ख़बर के नीचे विज्ञापन

Center 01 AD SPACE विज्ञापन