पुलिस के बड़ी अधिकारियों की समझाइश बाद प्रदर्शन समाप्त, थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप
धार-राजोद/. सरदारपुर तहसील के ग्राम राजोद में शनिवार को आदिवासी समुदाय के लोगों ने एक युवक का शव रखकर प्रदर्शन किया । युवक की शुक्रवार को कुछ लोगों ने पिटाई की थी । जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। इधर चोटिल को लेकर परिजन सरदारपुर अस्पताल पहुंचे । जहां से इंदौर ले जाना पड़ा। पैसा न होने के कारण परिजन उसे गांव ले आए। जहां शुक्रवार शाम को उसकी मौत हो गई थी। शनिवार को करीब डेढ़ घंटे तक शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया। एसडीओपी परिहार की समझाइश ओर उचित धाराओं में कार्यवाही के वादे के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
दुल्हन भागने का विवाद....
विवाद
की मूल कारण सामाजिक विवाद बताया जा रहा है।मृतक गिरधारी पिता सोमा की
भतीजी की कुछ दिनों पहले नजदीक के गांव टीमचखेड़ा बदनावर में हुई थी। शादी
के लगभग 2 दिन बाद दुल्हन किसी के साथ चली गई।लड़की के ससुराल वाले
भागीरथ, भारत कतिया, रामचंद्र कतिया , रामचंद्र डामर, देवराम डामर
निवासी इमलीपाड़ा के द्वारा परिजनों के मुताबिक मारपीट की गई। जिसको
लेकर मृतक गिरधारी ओर उसके परिवार वालो ने थाना पर एफआईआर दर्ज करवाने गए
थे। परिवार के अनुसार पुलिस ने आवेदन लिया कार्यवाही नहीं की थी।इधर
लड़की के ससुराल वाले को थाने जाने की जानकारी मिली तो उन्होंने लड़की के
परिवार से मारपीट की । इसके बाद पीड़ित परिवार पुनः थाने पर गए थे। जहां
से उन्हें कार्यवाही होने की बात कही गई थी।
इस मामले
में पुलिस का कहना है कि एफ आई आर दर्ज हो चुकी है ।कानून के हिसाब से
कारवाही कर रहे है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाकर आरोपी के खिलाफ
उचित कार्रवाई की जाएगी।