संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 26/04/2025
झल्लारा । सालवी मोहल्ला भबराना में आज सवेरे लगभग 7 बजे एक बंदर को कुत्तों ने गैर कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। जिसे प्राथमिक उपचार और अथक प्रयासो के बाद भी बंदर की जान नहीं बचा पाए और करीब 3 बजे बंदर ने दम तोड दिया।
ग्रामीणों ने बंदर का शव वन विभाग को देने के बजाय उसका विधिविधान से अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों ने बंदर को हनुमानजी का स्वरूप मानते हुए पहले पूजा-अर्चना की। बंदर का अंतिम संस्कार करना हमारा मानवीय कर्तव्य है और वन्य पशुओं के प्रति प्रेम व धार्मिक आस्था का परिचय है।
पारंपरिक रीति-रिवाज से बंदर की शवयात्रा निकाली। अर्थी को सफेद रंग के कफन से ढंका गया। सोम नदी के किनारे ही बंदर का अंतिम संस्कार किया।