HEADLINE
Dark Mode
Large text article

32वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन के लिए मध्यप्रदेश आदिवासी एकता परिषद की बैठक धामनोद में सम्पन्न

प्रदेश संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।

धामनोद (मप्र)। मध्यप्रदेश आदिवासी एकता परिषद की बैठक 32वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन पानखेडा (महाराष्ट्र) में 13,14,15 जनवरी 25 को राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग और सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु मध्यप्रदेश आदिवास एकता परिषद के अध्यक्ष गजानन्द ब्राहमणे की अध्यक्षता में 15 दिसम्बर रविवार को ग्राम कुंदा (धामनोद) एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी समन्वय मंच-भारत के सदस्य पोरलाल खरते और विभिन्न संगठनों से जुडे सदस्य, धामनोद क्षेत्र के जन प्रतिनिधि शामिल हुए।

 मध्यप्रदेश आदिवासी एकता परिषद की तरफ से सम्मेलन को आर्थिक रूप से कितनी मदद की जाए इस विचार किया गया और प्रदेश की तरफ से कौन-कौन से सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाज की तरफ से क्या-क्या बात रखी जाए इसके ऊपर चर्चा की गईं। सबसे बड़ी बात इस बैठक में आदिवासी धर्मशाला धामनोद या आसपास बनाने पर सहमति की बात कही गई इस पर जल्दी ही एक धामनोद में धर्मशाला को मूर्त रूप दिया जाएगा। इस पर विचार विमर्श किया गया जिसको बहुत जल्दी अमल में लाया जाएगा इसमें सभी लोगों ने सहमति व्यक्त की गई।


 

Post a Comment