संवाददाता अशोक मुंडा
27/04/2025
रामगढ़ झारखण्ड
रामगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद न 33 से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो जिनका वाहन संख्या BR06P 2663 से अवैध नकली शराब रामगढ़ हजारीबाग होते हुए बिहार हाजीपुर ले जाया जा रहा था,गुप्त सूचना मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा मांडू थाना एवं कुजू ओपी पुलिस टीम गठित कर आज आवश्यक कार्रवाई हेतु स 33 मुख्य मार्ग पर पुलिस निरीक्षक थाना ओपी प्रभारी को विशेष चेकिंग अभियान लगाने हेतु निर्देशित किया गया, प्राप्त निर्देश के आलोक में पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा पुलिस निरीक्षक मांडू अंचल के नेतृत्व में कुजू ओपी अंतर्गत नया मोड़ के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में एक सफेद रंग का स्कॉर्पियो वाहन संख्या BR 06P 2663 के चालक के द्वारा पुलिस बल को देखकर वाहन को तेजी से भागने लगा, भागने के क्रम में पुलिस बल के द्वारा उक्त स्कॉर्पियो को पीछा कर पकड़ा गया,वाहन चालक से कड़ाई से पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम मोo इस्लाम उर्फ राजा पिता मोoनिजाम पता थाना मुजफ्फरपुर जिला वैशाली बिहार का रहने वाला बताया,
वाहन की तलाशी करने पर वाहन में 25 पेटी रॉयल चैलेंज जिसमें प्रति पेटी में साढे 750 ML की 12 बोतल पाई गई, जिसमें 300 बोतल 225 लीटर अवैध शराब बरामद किया क्या, चालक से पूछताछ करने पर बताया कि इसके साथ एक ग्रे कलर की वैगानार जिसका BR-06BA-0716 है, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, जिसका नाम संजीव कुमार सिंह चालक अभिषेक कुमार का अवैध नकली शराब है, जो पीछे से आ रहे हैं, वाहन चेकिंग अभियान जारी रखते हुए कुछ देर के बाद एक ग्रे कलर की वैगानार आती दिखाई दी, वहां को रोकने का इशारा करने पर वाहन चालक द्वारा वाहन रोक दिया गया वहां में दो व्यक्ति बैठे थे दोनों से नाम पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम अभिषेक कुमार पिता अखिलेश सिंह तथा दूसरे व्यक्ति के द्वारा अपना नाम संजीव कुमार सिंह पिता जय नारायण सिंह दोनों पता प्रताप थाना लालगंज जिला वैशाली बिहार का रहने वाला बताया, वहां की तलाशी लेने पर पांच पेटी रॉयल चैलेंज जिसमें प्रति पेटी 750 ML की 12 बोतल अवैध नकली शराब पाया गया, इसमें कुल 60 बोतल 45 लीटर अवैध शराब पाया गया,पूछताछ करने के बाद व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि अवैध शराब के कारोबार का मुख्य सरगना संजीव सिंह है,
अवैध शराब के कारोबार में पकड़े गए संजीव कुमार के ऊपर पूर्व में भी अवैध शराब के खरीद बिक्री करने को लेकर कई मामले दर्ज है , अवैध नकली शराब छापेमारी दल में मांडू पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा, कुजू ओपी प्रभारी मोहम्मद नौशाद, कुजू पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार एवं कुजू ओपी के रिजर्व गार्ड शामिल थे,