प्रदेश संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।
राजगढ़ (मप्र)। जिला राजगढ़ के ब्यावरा में दिनांक 4 मई 2025 (रविवार) को आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) मध्य प्रदेश का 9 वां वार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रांतीय कार्यकारिणी, जिलाध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा संविधान पुस्तक पर पुष्प अर्पित एवं महापुरुषों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन किया और आदिवासी परंपरा अनुसार पलास के पत्ते की पत्तल- दोना में पांच रंग के अनाज के साथ पारंपरिक पूजा अर्चना कर धरती वंदना के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
आकास संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष डी. एस. डोडवे (IFS) सेवानिवृत्त डीएफओ, द्वारा स्वागत भाषण की प्रस्तावना रखी।प्रांतीय महासचिव श्री अमरसिंह मोरे द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत के साथ ही आगामी कार्ययोजना पर बात रखी।
आकास संगठन का गठन 24 अप्रैल 2016 को आदिवासी कर्मचारियों अधिकारियों के हितों की रक्षा एवं समाज के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक एवं संवैधानिक अधिकारों आदि के प्रति जन जागरण तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी समाज के लोगों को देना व लाभ पहुंचाने में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था। गठन से लेकर अभी तक आकास संगठन अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयासरत है।
इस अधिवेशन में आकास संगठन की प्रांतीय नवीन कार्यकारिणी का चुनाव निर्वाचन अधिकारी श्री प्रहलाद क्षेत्रे (उप महाप्रबंधक, ऊर्जा विभाग) एवं सह निर्वाचन श्री प्रहलाद सिंह बारेला (सहायक संचालक, कृषि) द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रांतीय अध्यक्ष अमर सिंह मोरे (महाप्रबंधक उद्योग विभाग), प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष के. एस. नेताम (संयुक्त संचालक कृषि विभाग), प्रांतीय उपाध्यक्ष आर.एस. सिसोदिया (संयुक्त संचालक कृषि विभाग) , और राधेश्याम भिलाला (शिक्षा विभाग), प्रांतीय महासचिव (प्रशासन) एस.एस. मरकाम (एसडीओ आरईएस), प्रांतीय सचिव सत्येंद्र गोंड (आईआईएम इंदौर), आर.सी. भगोरा (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी), विनोद मर्सकोले (शिक्षा विभाग), रामखेलावन (पटवारी), प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार भंवर (मुख्य महाप्रबंधक एमपीआईडीसी) प्रांतीय मीडिया प्रभारी सोहनलाल धुर्वे (शिक्षा विभाग) प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जी.एल. मंडलोई (पंजीयक), सुरेश वास्केल (वन विभाग), हेमलता कटारा (शिक्षा विभाग), रायसिंह भील (सहकारिता विभाग), दशरथ भिलाला (पटवारी) निर्विरोध निर्वाचित हुए। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री गौतम टेंटवाल जी राज्य मंत्री कौशल उन्नयन एवं रोजगार मध्य प्रदेश शासन शामिल हुए।
इस अवसर पर जगन सोलंकी जी (IRS) पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आकास को 30 अप्रैल 2025 को शासकीय सेवा से सेवानिवृत होने आकास संगठन को सफलतापूर्वक संचालित करने पर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं, खेल प्रतिभा एमपीपीएससी/पीईबी से चयनित अभ्यर्थियों, सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारी, विभाग मे उत्कृष्ट कार्य करने, बच्चों को सांस्कृतिक नृत्य, 8 वर्षीय हर्षित भिलाला को बिरसा मुंडा पर अंग्रेजी लिटरेचर बोलने, नि:शुल्क फीजिकल ट्रेनिंग कोचिंग संचालित करने दीपक माल (रतलाम), नि:शुल्क विवाह सम्पन्न कराने मे भुमका संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रेवाराम आहके (नर्मदापुरम), नारायण प्रसाद नागर (ब्यावरा) एवं छिंदवाड़ा शहर मे आदिवासी भवन निर्माण हेतु 2 एकड जमीन दान देने के लिये श्री फूलसिंह सल्लम जी सामाजिक आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने हेतु समाज की प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला सिंगरौली, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, जबलपुर, राजगढ़, गुना, इंदौर, नीमच एवं रतलाम के जिलाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने जिले का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं जिला स्तर पर किये गये कार्यो की बैनर के माध्यम से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
अधिवेशन में तेलंगाना राज्य के साथ ही प्रदेश के सैकड़ों कर्मचारियों अधिकारियों ने भाग लिया और संगठन को मजबूत करने एवं शासन से मान्यता दिलाने हेतु सदस्यता अभियान को निरंतर रखने की शपथ ली गई। प्रांतीय कार्यकारिणी के अनुमोदन से शाजापुर जिले से उमराव सिंह भिलाला एवं आगर मालवा से शिवनारायण भिलाला को सर्वसहमति से जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष जगन सोलंकी ने किया। कार्यक्रम का संचालन एस.एस.मरकाम प्रांतीय महासचिव एवं दया उइके, जिला कार्यकारी अध्यक्ष छिंदवाड़ा ने किया। आभार प्रवीण सिंह भील, जिलाध्यक्ष राजगढ़ ने माना।