HEADLINE
Dark Mode
Large text article
Banner Ad Space

आम जन को पूरा पानी देना हमारे प्राथमिकता-गोपावत

 संवाददाता नाथूलाल सालवी भबराना

दिनांक 15/05/2025

भबराना ग्राम पंचायत में मंडी वाडा मोहल्ले में पानी की समस्या को लेकर भाजपा महामंत्री महेंद्र सिंह गोपावत को लोगों ने समस्या बताई।   समस्या सुनते ही गोपावत ने जल विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या को जल्द समाधान निकालने की बात कही, जिसपर विभाग के अधिकारियों ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। 

जिस पर विभाग ने आज नई पाईप लाइन डालना शुरू कर दिया है। महामंत्री गोपावत ने कहा विभाग ने कहते ही काम को कर दिया। विभाग के अधिकारी जनता के काम के लिए तत्पर है। उसके लिए गोपावत ने अधिकारियों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गोपावत ने कहा लोगों का काम करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है जिस पर सभी मोहल्ला वासियों ने महामंत्री गोपावत व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।


 

Post a Comment