युवाओं से बदलेगी खेती की तस्वीर - युवा कृषक संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन कृषि विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक कृषक को मिले - कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री
May 18, 2025
जयपुर, कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा की अध्यक्षता में रविवार को कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापूरा, जयपुर के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में “युवा कर्षक संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कृषि के प्रति युवाओं में रुचि पैदा करने, कृषि संबंधी योजनाओं एवं उन्नत तकनीकी की जानकारी मुहैया कराने और कृषि क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को समझ कर समाधान निकालने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम
में किसानों को कृषि में नवाचार, जैविक खेती, बागवानी, फूलों की खेती,
माइक्रो इरीगेशन, बीज मिनीकिट वितरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जिप्सम वितरण,
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कस्टम हायरिंग सेंटर और प्रगतिशील कृषक भ्रमण
आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं का समाधान किया
गया। कृषि मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों की समस्याओं को समझने के
साथ ही योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन और किसानों की आय वृद्धि की दिशा में
एक ठोस कदम साबित होगा।
कृषि एवं उद्यानिकी
मंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश की आधी से अधिक आबादी कृषि पर आधारित हैं।
कृषि न केवल आजीविका का प्रमुख साधन है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ
भी है। आज के दौर में कृषि क्षेत्र में अनेक चुनौतियां आ रही है, तब युवा
वर्ग की भागीदारी इस क्षेत्र में नई ऊर्जा और नवाचार ला सकती है।
उन्होंने
बताया कि “युवा कृषक संवाद” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कृषि
क्षेत्र में प्रेषित करना, उन्हें आधुनिक तकनीकी से अवगत कराना और उनके
विचारों का आदान- प्रदान कर एक मजबूत कृषि तंत्र विकसित करना है।
इस
कार्यक्रम में युवाओं को जैविक खेती, ड्रोन तकनीकी, जल संरक्षण, मृदा
स्वास्थ्य, स्मार्ट कृषि तकनीकी की जानकारी दी गई। कृषि मंत्री ने कहा कि
कृषि पैदावार कम होती जा रही है जिसे युवाओं का खेती से मोहभंग हो रहा है।
इसलिए राज्य सरकार युवाओं में कृषि के प्रति रुचि पैदा करने के लिए इस
प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं।साथ ही ग्राम सभा की बैठकों
में भी यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी सभा
में कृषकों को दी जाये। विभाग का प्रयास रहेगा कि कृषि विभाग की प्रत्येक
जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक
कृषकों को मिले।
’युवा कृषक संवाद’ कार्यकमों से
न केवल युवाओं में कृषि के प्रति रुचि बढ़ती है, बल्कि इससे ग्रामीण
क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होते हैं। यह संवाद कार्यक्रम
युवा ऊर्जा और आधुनिक तकनीकी को जोड़कर प्रदेश की कृषि को नई दिशा देने का
प्रयास है।