वन मंत्री ने किया वन नाका चौकी कुशालगढ एवं थैंक्यू बोर्ड का औचक निरीक्षण
May 18, 2025
कुशालगढ़, पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने शनिवार रात्रि में अलवर जिला स्थित सरिस्का वन नाका चौकी कुशालगढ़ एवं थैंक्यू बोर्ड का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वन राज्यमंत्री श्री
शर्मा ने वन नाकाओं के औचक निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि कार्मिक नाका
पर अलर्ट रहकर अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने
कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका की जांच करते हुए अनुपस्थित कार्मिकों की गैर
हाजिरी लगाई। उन्होंने निर्देश दिये कि नियमित रूप से पंजिका में उपस्थिति
दर्ज होने के साथ-साथ अनुपस्थित कार्मिकों के अवकाश का उल्लेख किया जावे।
ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर नियमानुसार संबंधित कार्मिक के विरूद्ध
कार्रवाई की जावेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यालय परिसर में साफ-सफाई
व्यवस्था का विशेष ध्यान रखे। उल्लेखनीय
है कि वन मंत्री श्री शर्मा ने 4 मई को भी टहला रेन्ज के वनपाल नाका
कुण्डला का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों की उपस्थिति
पंजिका की जांच कर अनुपस्थित कार्मिकों की गैर हाजिरी लगाते हुए कार्मिकों
को अनुशासन व जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्वों के निर्वहन करने के निर्देश
दिये।
सफाईकर्मियों की सुनी परिवेदनाएं-
वन
मंत्री श्री शर्मा ने रविवार को अपने निवास 201 रघुमार्ग पर सफाइकर्मियों
के साथ जमीन पर बैठकर संवेदनशीलता से उनकी परिवेदनाएं सुनी। उन्होंने कहा
कि सफाईकर्मी शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका
निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की विभिन्न प्रकार की मांगों
को राज्य सरकार पर पहुंचाने का आश्वासन दिया।