SBPL- 2025 का रोमांच चरम की ओर
May 21, 2025
संवाददाता नाथूलाल सालवी
सालवी बुनकर समाज छप्पन क्षेत्र की पांच दिवसीय प्रथम टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता SBPL- 2025 के चौथे दिन पहला मुकाबला सेमीफाइनल 1st द रोयल वारियर्स v/s अदिति एलेवन के बीच खेला गया। रायल वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अदिति एलेवन ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। द रॉयल वारियर्स ने लक्ष्य का पिछा करते हुए नजदीकी मुकाबले 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। और अदिति एलेवन ने 4 रन से जीत दर्ज कर SBPL- 2025 के फाइनल में प्रवेश किया । पहले सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच अदिति एलेवन के कप्तान कृष्णा रहे जिन्होंने 21 गेंद पर 35 रन की पारी खेली और एक विकेट लिया । दूसरा मैच एलिमिनेटर शाम को MKD एलेवन और TVS राइडर्स के बीच खेला गया । MKD एलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 185 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी TVS राइडर्स की टीम 16.5 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गयी और 68 रन से मैच हार गयी । इस मैच के हीरो मैन ऑफ द मैच ऑलराउंडर धीरज सालवी बने जिन्होंने 13 गेंद पर 25 रन की पारी खेली और बौलिंग में अपने स्पेल में 3.5 ओवर में मात्र 14 रन देकर 4 विकेट झटके । कल 22/5/2025 को SBPL- 2025 का सुबह द रॉयल वॉरियर्स और MKD एलेवन के बीच दूसरा सेमीफाइनल और शाम को फाइनल खेला जायेगा ।