HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

मोटर चोरी का खुलासा कर अभियुक्त से मोटर बरामद की गई

संवाददाता नाथूलाल सालवी 

दिनांक 09/07/2025

सलूम्बर (झल्लारा), जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में सम्पति सम्बधिंत अपरोधों की रोकथाम एंव अपराधियों की धरपकड हेतु दिये गये आदेश की पालना में बनवारी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व हेरम्ब जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत सलुम्बर के सुपरविजन मे, थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा के निर्देशन में टीम द्वारा गंगाराम उर्फ गांगजी पिता भेरिया मीणा उम्र 31 साल निवासी साजनोत थाना झल्लारा, भीमा पिता रतना मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी आमलवा को प्रोडक्शन वांरट से  दिनांक 08/07/2025 को गिरफतार किया गया तथा चोरी की गई कुए की मोटर बरामद कि गई व अभियुक्त को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया। धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थानाधिकारी व पुलिस टीम राजेश कुमार हैडकानि, गोपाल हैडकानि, मणीलाल कानि द्वारा चोरी की गई कुए की मोटर को बरामद किया व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। 


Post a Comment