HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

मुख्यमंत्री को 14 सूत्रिय मांग पत्र को प्रेषित करने के लिए सौंपा ज्ञापन

संवाददाता नाथूलाल सालवी 

दिनांक 14/07/2025

सलूंबर, दिनांक 14.07.2025 को जिला कान्ट्रेक्टर संघ की सा.नि.वि. खण्ड के परिसर में विविध 14 सूत्रिय मांग (संलग्न) राज्य सरकार से स्वीकृत कराने हेतु मिटिंग आयोजित की गयी, मिटिंग में जिले के समस्त संवेदक उपस्थित हुए। मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीया उप मुख्यमंत्री महोदया के नाम पर 14 सूत्रिय संलग्न मांग पत्र आपके माध्यम से प्रेषित करने के सम्बन्ध मे अधीक्षण अभियंता, सा.नि.वि. वृत सलूम्बर को सौंपा ज्ञापन। समस्त संवेदक जिला कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन सलूम्बर का कहना है कि पूरे राजस्थान में हमारे संयुक्त महासंघ के द्वारा निविदाओं का बहिष्कार 11 दिन से जारी है यदि हमारी मांगें दिनांक 15.07.2025 तक पूरी नहीं की जाती है तो पूरे राजस्थान में संवेदकों के द्वारा चालू कार्य भी बन्द कर दिये जायेंगे। 

समस्त संवेदक जिला क्रांन्ट्रेक्टर ऐसोसिएशन जिला सलूम्बर की मांगे निम्नलिखित हैं —

जीएसटी 18 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की जावे। मेन्टीनेन्स अवधि सी.सी. रोड की 10 वर्ष से 5 वर्ष की जावे एवं डामर सड़क की अवधि 5 वर्ष से 3 वर्ष की जावे। किये गये सड़क निर्माण के कार्य का भुगतान समय पर किया जाये। हमारे बिल जिला ट्रेजरी कार्यालय में 3 माह तक पड़े रहते तथा समय पर भुगतान नही होता है जिसे सात दिवस में भुगतान कराया जावे। तहसील सराडा में अधिशाषी अभियंता कार्यालय खोला जावे। 


Post a Comment