मोटर सायकल को पीछे से टक्कर मारकर भागने वाले बुलट चालक के खिलाफ शीघ्र हो कार्यवाही
हरदा। विगत शनिवार हरदा से मसनगांव स्कूल जा रहे विकास नगर निवासी शिक्षक निर्भयदास दुधे को अजनाल नदी की पुलिया पर तेज रफ्तार बुलेट चालक ने टक्कर मार दी। घायल होने से सहयोगी शिक्षकों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। पीड़ित शिक्षक जो कि अजाक्स के पूर्व पदाधिकारी रहे है के द्वारा सिटी कोतवाली में आरोपी की पहचान कर कानूनी कार्यवाही किए जाने हेतु आवेदन दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से आजक्स के पदाधिकारी व अन्य शिक्षक गणों द्वारा हरदा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से आरोपी की पहचान कर दोषी बुलट चालक के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग कर ज्ञापन सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शीघ्र कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर अजाक्स के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले एवं श्रीमती सीमा निराला के साथ जी डी दूधे, बालाराम आहके, डॉ प्रेमनारायण इवने, बबीता जोठे, ओमप्रकाश देवहारे, संतोष काजले, अमित देवहारे, रविशंकर दुधारे, सुखराम झिंझोरे, बरजोर सिंह लूनिया, हरिप्रसाद मंडलेकर, महेश नागराज, अरुण गुजरभोज, माखन झिंझोरे, देवलाल रामकुचे, शिवशंकर झिंझोरे, नर्मदा प्रसाद भंवरे, तेजेंद दुधे, इशिका पवार सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।