HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

“नशे से दुरी, है जरुरी” के तहत पुलिस ने कस्बा जुलवानिया के मुख्य मार्गो से निकाली जागरुकता रैली, लोगों को नशे से दुर रखने हेतु किया जागरुक

बड़वानी। जिला संवाददाता रवि चौहान : मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक "नशे से दूरी है जरूरी" विषय पर नशे के विरूद्ध सघन जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जुल वानिया (बड़वानी) नगर में पुलिस थाना जुलवानिया के द्वारा पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर, एसडीओपी राजपुर आयुष अलावा के मार्गदर्शन में पुलिस ने दिनांक 15.07.2025 को जुलवानिया नगर के मुख्य मार्गो से जागरूकता रेली निकालकर आमजनों को जागरूक किया।



पुलिस मुख्यालय के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी जगदीश डावर के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुलवानिया व शासकीय कन्या हाईस्कूल जुलवानिया के छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति शपथ दिलाकर उनके साथ मिलकर जागरुकता रैली जो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर गायत्री मंदिर तिराहा, जामा मस्जिद, बस स्टैंड, पुराना एबी रोड, थाने के सामने से होते हुए वापस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई। जिसमें थाना प्रभारी निरी. रामकुमार पाटील ने विद्यार्थियो को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया एवं बताया कि जागरुकता रैली का उद्देश्य युवाओं को नशे की आदतों से बचाना, समाज को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं सामूहिक प्रयासों से नशामुक्त वातावरण का निर्माण करना है। इस दौरान थाना प्रभारी जुलवानिया निरी. रामकुमार पाटील व पुलिस स्टाफ, विद्यालय स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक व पत्रकार बंधु मुस्ताक खान, रवि चौहान उपस्थित रहे।

Post a Comment