'जय आदिवासी समाज' तहसील महेश्वर जिला खरगोन ने की विश्व आदिवासी दिवस मनाने की समीक्षा बैठक
संवाददाता गेंदालाल माकोडे़। धामनोद/धार : संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) द्वारा, 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया है। आगामी 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ग्राम भकलाय तहसील महेश्वर जिला खरगोन में13-7-25 रविवार 'जय आदिवासी समाज' की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से तहसील महेश्वर में भव्य लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया।
समारोह के तहत निकलने वाली रैली के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए, जिसमें अनुशासन और सुरक्षा पर प्रमुख रूप से जोर दिया गया। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि रैली के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी से अनुशासन में रहकर रैली निकालने और वाहनों को नियंत्रित गति से चलाने का आग्रह किया गया। बैठक में शराब के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
अपने-अपने ग्राम के अध्यक्षों को अपने-अपने गांव के समूहों पर नियंत्रण रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि यदि कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करते पाया जाता है, तो उसे तत्काल पुलिस अभिरक्षा में भेजा जाएगा और उसकी पूरी जवाबदारी स्वयं की होगी।
तहसील स्तर पर सभी अध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है कि पर्व को पूरी तरह से शांतिपूर्वक मनाया जाए। इस बैठक के माध्यम से 'जय आदिवासी युवा शक्ति' (जयस) संगठन ने विश्व आदिवासी दिवस को गरिमा और अनुशासन के साथ मनाने की सभी से अपील की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में एकलव्य आदिवासी भील सेवा समिति महेश्वर के तहसील अध्यक्ष राजाराम मोहरे, जय आदिवासी युवा शक्ति जयस महेश्वर तहसील अध्यक्ष जितेंद्र बारिया, जय आदिवासी युवा शक्ति महेश्वर उपाध्यक्ष अर्जुन मोहरे, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) जिला उपाध्यक्ष भीमसिंह वर्मा, जय आदिवासी युवा शक्ति खरगोन जिला सचिव गोपाल ओसारी, ग्राम पंचायत समराज सरपंच सुखलाल, दिलीप भुरिया, शिवमंगल वर्मा, कालूराम वर्मा (पटवारी), अजय भाभर, जितेन्द्र गिरवाल, विक्रम गिरवाल, अभय बारिया, राहुल बारिया, शुभम बुंदेला, सूरज भाभर, राजू मकवाने, जयंत वर्मा, महेश कटारे, सावन भूरिया, नरेंद्र वासुरे, आशीष भाभर, सुनील डावर, लोकेश वर्मा, धर्मेंद्र भांवरें, तेजकरण गावड़े, अमित वर्मा, दद्दू चौहान, अजय मेडा, विराज वर्मा और अर्जुन पीपल्दे सहित सर्व आदिवासी समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।