धौलागढ़ धाम में 45 दिनी श्रावण महाकुंभ का शुभारंभ आज से
संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 10/07/2025
झल्लारा (धौलगिर खेड़ा), सलूंबर जिले की झल्लारा पंचायत समिति क्षेत्र की धौलागिर खेड़ा ग्राम पंचायत के केनर गांव में धौलागढ़ धाम में गुरुवार गुरु पूर्णिमा के पावन दिन से धार्मिक आस्था, परंपरा और संस्कृति का अद्वितीय संगम श्रावण महाकुंभ महोत्सव की शुरूआत हुई हे।आज 21 हजार कलशों की विराट कलश यात्रा निकाली गई।यह विशाल कलश यात्रा कल्याणा कला ग्राम पंचायत के मेहरो का गुड़ा गांव के निकट से गुजर रही सोम नदी के घाट से शुरू होकर करीब 10 किमी की यात्रा तय करती हुई अघोर पशुपति पीठ धौलागढ़ धाम पहुंची।इस भव्य कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।कलश यात्रा के दौरान हाथी, घोड़े, ऊंट, रथ व संतों की शाही झांकियां भी शामिल हुई।साथ ही तलहटी में स्थित सेराई मठ परिसर में महाप्रसाद व भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है।यह महोत्सव 45 दिनों तक चलने वाला है जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से साधु संत ओर भक्त धौलागढ़ धाम पहुंचेंगे।श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाए की गई है।प्रत्येक दिवस अलग अलग कथा वाचकों द्वारा अलग अलग कथा वाचन ओर भजन कीर्तन किया जाएगा।साथ ही हवन यज्ञ किए जाएंगे।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी प्रशासन द्वारा किए गए हे।