HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

मोटरसाईकिल चोरी के मामले में 48 घण्टे में 2 अभियुक्त गिरफ्तार

 संवाददाता नाथूलाल सालवी 

दिनांक 07/07/2025

सलूम्बर (झल्लारा),  जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन मे सम्पति सम्बधिंत अपराधों की रोकथाम एंव अपराधियों की धरपकड हेतु दिये गये आदेश की पालना में बनवारी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व हेरम्ब जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत सलुम्बर के सुपरविजन मे, थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला के निर्देशन में भारतीय न्याय संहिता में अभियुक्तगण सुरजमल पिता होलिया मीणा निवासी झड़ाप जिला सलुम्बर व रमेश पिता दामा मीणा निवासी बडातालाब जिला सलुम्बर को गिरफतार किया गया। चोरी की गई मोटरसाइकिल को अभियुक्त से बरामद कि गई। व अभियुक्तगण को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया। दिनांक 04.07.25 को दिन के करीब 10.30 एएम की बात है एक युवक और उसकी पत्नी दोनों मोटरसाइकिल से बोरी दर्शन करने के लिए जा रहे थे और दर्शन से पहले वे दोनों अपने रिश्तेदार के घर भबराना पहुंचे और घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी करके अंदर खाना खाने लगे कुछ देर बाद बाहर निकलकर देख तो मोटरसाइकिल किसी अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली थी इस पर मोटरसाइकिल मालिक द्वारा पुलिस थाना झल्लारा में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस टीम धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थानाधिकारी, पुंजीलाल ए.एस.आई. , कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कपिल सुथार, किर्तीध्वज सिंह द्वारा अभियुक्तगण सुरजमल पिता होलिया मीणा उम्र 23 साल निवासी झडाप बीच का फला थाना झल्लारा जिला सलुम्बर व रमेश पिता दामा मीणा उम्र 34 साल निवासी बडातालाब भंवरा फला थाना झल्लारा जिला सलुम्बर को दिनांक 06.07.2025 को गिरफतार किया गया। तथा चोरी की गई मोटरसाईकील को अभियुक्तगण से बरामद कि गई। व अभियुक्तगण को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया।  


Post a Comment