HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

धार जिले के ग्राम सुंद्रेल में जयस युवाओं की बैठक, भीमसिह गिरवाल को JAYS का प्रदेशाध्यक्ष चुना

धामनोद/धार। संवाददाता गेंदालाल माकोडे़ : सरदार पटेल मांगलिक भवन ग्राम सुंद्रेल तहसील धरमपुरी जिला धार में प्रदेश जयस युवाओं की बैठक का आयोजन संपन्न हुआ। बैठक में प्रदेश के कई जिलों से देवास, इंदौर, धार, झाबुआ, अलिराजपुर, खरगोन, बड़वानी आदि जिलों से कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम में संस्थापक सदस्य विक्रम अछालिया, सीमा वास्कले, अनिल ससत्या के साथ ही दयाराम ठाकुर कोरकू, कालू खोडे़, जीवन ठाकुर, दीपक मोहरे, रीना मोर्या, गणेश दाहना, गोपाल औसारी, भीम सिंह वर्मा, भीम सिंह गिरवाल, अनिता अलावा, नानुराम भुरिया, कैलाश राणा, अनिल कटारा, मयाराम अवाया, किशन बडो़ले, जितेंद्र पटेल, दारासिह भांवरें, लालसिंह बर्मन, कृष्णा गुंडिया, योगेन्द्र गणावा पटेल, विरेन्द्र मालिवाड और कई जयस युवाओं की उपस्थिति में सर्वसहमति से भीमसिंह गिरवाल को जयस का प्रदेशाध्यक्ष, करण सिंगार उपाध्यक्ष और गणेश दाहना को प्रदेश कोषाध्यक्ष चुना गया। शेष पद कार्यकारिणी का विस्तार विचार विमर्श के बाद किया जावेगा। सभी जयस के युवाओं ने बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की गई।


कार्यक्रम में जयस से काम के लिए पहले सुझाव आमंत्रित किए गए, अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने अपने सुझाव रखे तत्पश्चात कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक मोहरे ने किया तथा आभार जीवन ठाकुर ने माना।

Post a Comment