HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

हरदा : कांग्रेस विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने पुरुषोत्तम कलम को बनाया विधायक प्रतिनिधि, समाज के युवा को जिम्मेदारी देने पर 'अखिल भारतीय कोरकू महासभा' ने माना विधायक का आभार

हरदा/मप्र : जिले की विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम कलम को जनजाति विभाग के लिए अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस निर्णय की औपचारिक घोषणा करते हुए विधायक दोगने ने कहा कि कलम जी की सामाजिक सक्रियता, जनसेवा के प्रति समर्पण और जनता से मजबूत जुड़ाव को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

समाजसेवी कार्यकर्ता 'हिम्मत सिंह बछानिया जी' ने बताया कि पुरुषोत्तम कलम लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं, वह जनहित के मुद्दों पर सक्रिय हैं और उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। विधायक प्रतिनिधि के रूप में वे अब जनता और विधायक के बीच सेतु का काम करेंगे, साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर कई 'अखिल भारतीय कोरकू महासभा', कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आदिवासी समाज व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने पुरूषोत्तम कलम को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वे इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।

Post a Comment