जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में थाना झल्लारा पुलिस टीम द्वारा राहगिरो से लूट करने वाले गिरोह का 72 घन्टो मे पर्दाफाश 3 अभियुक्त गिरफतार व 2 मोटरसाईकिल जब्त।
संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 04/07/2025
सलूम्बर (झल्लारा), जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर द्वारा जिले में घटित लुट नकबजनी की वारदातो को गंभीरता से लेते हुये बनवारी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व हेरम्ब जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत सलुम्बर के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना झल्लारा धर्मेन्द्रसिंह वाघेला के नेतृत्व मे विशेष थाना टीम का गठन किया गया।
थाना झल्लारा टीम द्वारा विशेष प्रयास व कठीन मेहनत कर बडी सफलता हासिल करते हुये जिला सलुम्बर में स्टेट हाइवे पर लगातार रात्रि के समय राहगीरो से लुट की वारदाते करने वाले गिरोह का खुलासा कर टीम द्वारा 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया व 2 मोटरसाईकिले जब्ज की गई। दिनांक 01.07.2025 को प्रार्थी दिपक मीणा पिता राजेन्द्र मीणा उम्र 18 वर्ष निवासी पुँजपुर थाना आसपुर जिला डूंगरपुर ने रिपोर्ट दी की रात्री के करीबन 09 बजे के आस पास मै व मेरा दोस्त श्रषभ दोनो मेरी बाईक से सावरिया सेठ से आते हुए जैताणा रत्नासागर होटल के पास पहुंचे थे कि तभी पिछे से आ रही दो बाईक जिस पर चार पाँच व्यक्ति थे जिन्होने गाडिया हमारे आगे रोक कर हमारे से जबरन मेरा मोबाईल OPPO कम्पनी का जिसमे सिम न-7357802387 थे व 900 रुपये भी मेरे से जबरदस्ती डरा धमकाकर ले लिए और मेरे साथ मार पिठ कर भाग गए जिसमे से एक HF डिलेक्स जिसके न RJ-12-MS-7717 थे और एक गाडी R 15 थी जो बिना नम्बर के थी।
पुलिस थाना झल्लारा टीम द्वारा किये गये प्रयास:-
पुलिस थाना झल्लारा टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुये तकनिकी सहायता एवं मुखबीर तंत्र से 72 घन्टे मे लूट के आरोपीगण 1. शांतिलाल उर्फ मोहनलाल पिता लालजी मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी जैताणा फला पनियाली थाना झल्लारा 2. रमेश पिता भेरा मीणा निवासी उम्र 25 वर्ष धावडी जैताणा थाना झल्लारा 3. हरिश पिता गांगजी मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी धावडा जैताणा थाना झल्लारा को डिटेन कर पुछताछ की गई तो अभियुक्तगण द्वारा थाना झल्लारा सर्कल में लुट की वारदात को करना स्वीकार किया। झल्लारा पुलिस टीम के सदस्यों गंगाराम सउनि, गोपाल जोशी हैडकानि 20, महेन्द्र सिंह हैडकानि न 26, भरत पाटीदार हैडकानि 74, अशोक पाटीदार हैडकानि 79, किरेन्द्रसिंह कानि 124, नीरज पाटीदार कानि 329, नयनपाल सिह कानि 197, यशपालसिंह कानि 239, जिगर कानि 220, विरेन्द्रसिंह कानि 250, चालक हेमेन्द्रसिंह कानि साईबर सेल द्वारा विशेष प्रयास व कठीन मेहनत कर बडी सफलता हासिल की।