खातेगांव खिवनी खुर्द पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ओंकारा में किया स्वागत
July 05, 2025
देवास। मध्यप्रदेश के देवास के खिवनी खुर्द पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान। ग्राम ओंकारा में आदिवासी समाज के द्वारा स्वागत किया गया है। उन्होंने कहा वन भूमि पर पुराने कब्जा धारियों का सर्वे करवाकर पट्टा देने का काम किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा मैं एक परिवार का सदस्य बनकर आया हूं। हर सुख-दुख में मेरे लोगों के साथ खड़ा रहूंगा। इस दौरान मोहन पटेल, राजेश कानोड़िया, कमलेश कुमारे, स्वरूप उइके, पर्वत उइके, देवीसिंह धुर्वे, धनपाल तुमराव, नर्मदा प्रसाद उइके, आनंद कर्पे, विनोद कुमरे, पिंकी बारेला, सतीश उपाध्याय, सुखराम पर्ते, गोपाल भलावी, सोभाग सिंह इवने, आदि मौजूद रहे।