HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज ने दिया निर्देश, प्रत्येक कार्य दिवस पर अपने-अपने अंचल कार्यालयों में उपलब्ध रहेंगे अंचल अधिकारी।

रामगढ़|जिले में भूमि संबंधित कई शिकायतों/ मामलों को लेकर उपायुक्त रामगढ़  फैज अक अहमद मुमताज के समक्ष आ रहे मामलों जिनका निष्पादन अंचल स्तर पर संभव है पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए सभी अंचल अधिकारियों को प्रत्येक कार्य दिवस पर अपने-अपने अंचल कार्यालय में उपलब्ध रहकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया गया है।

उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सभी अंचल अधिकारियों को प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान अपराह्न 1:00 बजे से 3:00 बजे तक अपने कार्यालय में स्वयं उपस्थित रहकर आम जनों के भूमि संबंधित समस्याओं का समाधान/ निराकरण करना होगा। यदि किसी कारणवश अंचल अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहने में असमर्थ हैं तो इसकी सूचना एक दिन पूर्व उन्हें अपने कार्यालय कक्ष के बाहर लगे सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करना होगा। साथ ही प्रत्येक दिन प्राप्त किए गए शिकायतों अथवा मामलों के निष्पादन से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे तक अपर समाहर्ता रामगढ़  कुमारी गीतांजलि को ईमेल अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराना होगा।

Post a Comment