समाज हितार्थ छात्रावास निर्माण भूमि आवंटन कराने हेतु जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 01/08/2025,
सलूंबर। सालवी (बुनकर) विकास परिषद छप्पन क्षेत्र कार्यालय सलुम्बर होकर राजस्थान सरकार द्वारा रजिस्टर्ड होकर छप्पन क्षेत्र के समस्त सालवी बुनकर समाज के समस्त गाव जो कि 100 के आसपास होकर नवसृजित जिले सलुम्बर में निवासरत है। समाज के विकास हेतु युवा-युवतियों के यहां रहकर पढ़ाई करने हेतु छात्रावास निर्माण के लिए सलुम्बर के आसपास से हमे करीबन 05 बीघा जमीन आवंटन की जाए जिससे हमारे समाज के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एवं शिक्षा के वातावरण का निर्माण किया जा सके। हमारे समाज की हर वर्ष खेलकुद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। हमारी यह संस्था रजिस्टर्ड है। सामाजिक आर्थिक विकास का कार्य करती है। सालवी ,बुनकर विकास परिषद के संरक्षक किशन लाल ,रघुनाथ डोडिया, दयाराम , शांतिलाल , शंकर लाल जलारा ,मोतीलाल, खेमराज, अध्यक्ष रतनलाल दशिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल ,अमृतलाल, महासचिव मांगीलाल सालवी, उपाध्यक्ष नाथूलाल सालवी ,सहसचिव मांगीलाल धारोद, मोहनलाल आदि समाज जन उपस्थित रहे।