भीमपुर के ग्राम पंचायत चिखली के ग्राम गोरकीढाना में मनाया विश्व आदिवासी दिवस
August 14, 2025
संवाददाता पप्पू काकोड़िया। भीमपुर/बैतूल : बैतूल जिले के विकासखंड भीमपुर के ग्राम पंचायत चिखली के ग्राम गोरकीढाना में मनाया विश्व आदिवासी दिवस। जिसमें कार्यक्रम को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य प्रवक्ता डॉ राजा धुर्वे द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षा को लेकर युवा पीढ़ी को विस्तार से जानकारी दिया।
उन्होंने ने कहा वर्तमान समय में युवा पीढ़ी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत रुचि रखते है और सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताने का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है तो फिर कैसे समाज का शासन की कार्य प्रणाली में अच्छे पद पर जा कर हमे जागरूक करना होगा और इसी के साथ भीमपुर सामाजिक संगठन के पदाधिकारी के द्वारा भी भीमपुर में शिक्षा स्वास्थ्य में सुधार हेतु हमें निरंतर प्रयास करना पड़ेगा। इसके लिए हम सबको सभी युवा पीढ़ी को आगे आकर इस पहल को आगे बढ़ना पड़ेगा।
इसी के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुख्य प्रवक्ता डॉ राजा धुर्वे (mci बैतूल संचालक) अरविंद उईके शिक्षक, सियाराम इवने शिक्षक, पप्पू काकोड़िया जनपद सदस्य भीमपुर, विजेश इरपाचे शिक्षा प्रभारी, रामसिंह उईके, भीमपुर, बलवंत आहके सरपंच, रामकरण धुर्वे, अविनाश धुर्वे, अक्की उईके, परेश मर्सकोले बैतूल।