साप्ताहिक विश्व आदिवासी दिवस, नगर में धुमधाम से निकाली रैली, सांस्कृतिक पारंपरिक वेशभूषा के साथ सैकड़ों समाजजन हुए शामिल
जुल वानिया (बड़वानी), रवि चौहान जिला संवाददाता : संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर सर्व आदिवासी समाज एवं जयस संगठन के द्वारा नगर में आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा चौराहा स्थित भगवान बिरसा मुंडा जी कि प्रतिमा पर पुजा अर्चना कर माल्यार्पण कर आदिवासी सांस्कृतिक रैली प्रारंभ कि जो नगर के बस स्टेंड होते हुए गायत्री मंदिर चौराहा, पुलिस थाना, पुराना ए बी रोड़ होते हुए खरगोन फाटे पर रैली का समापन हुआ।
जहां जयस संगठन के राजपुर ब्लाक अध्यक्ष रवि चौहान व पियुष गुप्ता के द्वारा पोहा स्वल्पाहार व सुनिल कंनोजे कि और से चिल्ड वाटर पानी व ग्राम पंचायत जुल वानिया कि और से चाय कि व्यस्था रखी गयी थी। यह रैली रूई ,भोरवाडा होते हुए औझर कृषि उपज मंडी में रैली पहुंची जहां कृषि उपज मंडी में आम सभा का आयोजन किया गया।
वहीं आदिवासी सांस्कृतिक, पारंपरिक वेशभूषा तीर कमान के साथ जय जोहार का नारा है भारत देश हमारा है, बिरसा मुंडा अमर रहे, टंट्या मामा अमर रहे, विश्व आदिवासी दिवस अमर रहे के नारों से जुल वानिया व औझर नगर गुंज उठा। नगर में जगह जगह गांवों वालों कि और से समाजजन पर पुष्प वर्षा कि गयी। वहीं समाजजन आदिवासी गानों पर थिरकते हुए नज़र आए। नगर के पुलिस थाना स्थित अगलगांव जयस टीम के द्वारा स्वागत व जल कि व्यस्था रखी गयी थी।
जिसमें ग्राम पंचायत अगलगांव सरपंच सुनिल मुजाल्दे, जयस संगठन के मुकेश डावर, भोलु मुजाल्दे, वहीं रैली में जयस संगठन के राजपुर ब्लाक अध्यक्ष रवि चौहान, मनोज मुजाल्दे, जनपद सदस्य सुनिल सोलंकी, सुनिल मोरे, अजय सिसोदिया, विनोद मुजाल्दे, पवन बघेल ,सुनिल कंनोजे, राजा डावर, विशाल कंनोजे, निहाल भाबर, सुनिल जमरे, सुरेश बरडे, नरेंद्र बडोले व अन्य समाजजन उपस्थित रहे।