HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

भबराना के आश्रम छात्रावास के पास एक मोटरसाइकिल में लगी आग।

संवाददाता नाथूलाल सालवी 

दिनांक 14/08/2025

झल्लारा भबराना। मानपुर निवासी युवक और महिला अपने घर से करीब 2 बजे भबराना आ रहे थे। कोठार मोड़ के पास अचानक से मोटरसाइकिल बन्द हो गई। चालक ने मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। किक लगाई लेकिन किक लगाने से धुंआ निकलने लगा और दोनों ही दूर हट गए। थोड़ी ही देर में गाड़ी में भयानक आग लग गई और जलकर खाक हो गई। भबराना पुलिस चौकी में सूचना मिलते ही ASI पूंजी लाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। बाईक भेरिया पिता गोदिया मीणा निवासी हंडी फला मानपुर की हैं। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल की RC मंगवाई गई हैं। भेरिया मीणा का लड़का बाईक चला रहा था और उसके साथ भेरिया कि पत्नी थी। हालांकि बड़ी जनहानि होने से टल गई।

Post a Comment