पप्पू काकोड़िया जनपद सदस्य भीमपुर ने की जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन से मुलाकात, पंचायतों में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया
August 14, 2025
भीमपुर/बैतूल। पप्पू काकोड़िया जनपद सदस्य का कहना है कि विगत एक महीने पूर्व से भीमपुर जनपद पंचायत के 11 ग्राम पंचायत की 15 वीं वित्त पोर्टल बंद किया गया है जिससे ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों प्रभावित हो रहा है। कई पंचायत के निर्माण कार्य पूर्ण कर मूल्यांकन आदि जारी होने के बावजूद भी उन्हें राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे वहां के ग्रामीण जन परेशान है। सरपंच /सचिव का कहना है कि पोर्टल चालू करने के लिए राशि का डिमांड किया जा रहा है, जो की 11 पंचायत का पोर्टल बंद किया गया था, जिसमें से दो पंचायत का पोर्टल राशि लेकर चालू कर दिया गया है, इसलिए जिला पंचायत सीईओ से निवेदन किया गया कि आप ऐसे रिश्वत खोरों पर लगाम लगाए एवं उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जाए। ताकि ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि को समय सीमा में अपने कार्यों को पूर्ण कर राशियों का भुगतान किया जाए। वहीं आवेदन में संलग्न जनपद सीईओ नन्हेसिंग चौहान भीमपुर द्वारा भेजा गया लेटर ग्राम पंचायत की जानकारी जो ग्राम पंचायत की पोर्टल बंद है।