विश्व आदिवासी दिवस धामनोद में हजारों आदिवासी समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया
August 14, 2025
संवाददाता गेंदालाल माकोडे़, धार : संयुक्त राष्ट्र संघ(UNO) के द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया है विश्व भर में इस दिवस को आदिवासी समाज मनाते है। इसी तारतम्य में आज 9 अगस्त शनिवार को धामनोद -धरमपुरी जयस एवं सर्व आदिवासी समाज द्वारा देवीजी मंदिर सुन्द़ेल रोड़ से रैली प्रारंभ कर सुन्द़ेल फाटा, मुख्य बस स्टैंड, महेश्वर फाटा होते हुए रैली का समापन कृषि उपज मंडी परिसर धामनोद मे हुआ।
रैली मे 12 डीजे गाड़ी और 03 रथ शामिल हो कर गुजरात का नृत्य दल ने नृत्य कर सबका ध्यान आकर्षित किया, सर्व आदिवासी समाज के इस कार्यक्रम मे अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी आदिवासी पोशाक धारण कर रखी थी।डीजे पर आदिवासी गानों पर बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाओं और पुरुषों ने नृत्य कर रैली को और आकर्षक बनाया। इस अवसर पर 03 किमी की रैली को देखने के लिए लोग सड़क पर उतर आये, पुलिस व्यवस्था बहुत अच्छी थी कोई अनहोनी नही हुई।
रैली को सफल बनाने में हिमालय दांगी, दीपक मोहरे, सखाराम मुवेल, गणेश दाहना आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।