HEADLINE
Dark Mode
Large text article

मप्र लोक सेवा आयोग 2019, शहपुरा के चार आदिवासी प्रतिभागियों का हुआ चयन, जिसमें दो सगे भाई बहन भी है

 संवाददाता हीरा सिंह धुर्वे 

शहपुरा (डिंडोरी)। दिनांक 29/12/2023 मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा अयोजित परीक्षा में शहपुरा क्षेत्र के चार प्रतिभागियों का चयन विभिन्न पदों पर हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले इन आदिवासी प्रतिभागियों ने इस कठिन परीक्षा में अपना चयन कर यह साबित कर दिया कि प्रतिभा सुविधा की मोहताज नही होती है।

 शहपुरा क्षेत्र के मटका गांव निवासी राजारमन मार्को का चयन मधयप्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा के लिए हुआ है। राजारमन मार्को के पिता भगत सिंह मार्को रिटायर्ड शिक्षक हैं, जबकि इनके माता पार्वती बाई मार्को ग्रहणी है। इसी तरह मंगेला निवासी चित्रलेखा मरावी का चयन मध्यप्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा के लिए हुआ है। चित्रलेखा के पति कमल वरकडे सब इंस्पेक्टर हैं। दीपक सिंह मरावी का चयन यूपी पुलिस अधीक्षक पद के लिए हुआ है, दीपक के पिता दशामाता मरावी नायब तहसीलदार है, और उनके माता देवी मरावी शिक्षिका है। दीपक और चित्रलेखा दोनों भाई - बहन का चयन महत्वपूर्ण पदों पर हुआ है। शहपुरा की पूजा भवेदी का चयन कनिष्ठ वेतनमान कोषालय अधिकारी के रूप में हुआ है इनके पिता तीरथ लाल भवेदी शिक्षक है। शहपुरा क्षेत्र के चारो प्रतिभागियो ने क्षेत्र का नाम गौरांवित किया है निश्चित तौर पर उनकी सफलता से क्षेत्र के अन्य प्रतिभागियों का हौसला बढ़ेगा और चारो प्रतिभागियों के गांव में खुशी का माहौल है।


 

Post a Comment