सालवी बुनकर प्रीमियर लीग का दूसरा दिन भी रहा रोमांचक
May 19, 2025
संवाददाता नाथूलाल सालवी
झल्लारा (सलूंबर)। सालवी बुनकर समाज छप्पन क्षेत्र की पांच दिवसीय बरोड़ा पाटिया खेल मैदान में आयोजित प्रथम टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता SBPL- 2025 के दुसरे दिन पहला मुकाबला रोयल वारियर्स v/s वीवर पाइरेट्स के बीच खेला गया।
रायल वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। बल्लेबाज महेश ने 52 बॉल पर 117 रन बना प्रतियोगिता का पहला शतक लगाया एवं इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी बने । वीवर पाइरेट्स ने लक्ष्य का पिछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन बना सकी।रायल वारियर्स ने 30 रन से जीत दर्ज की।दुसरा मुकाबला अदिति इलेवन v/s मोनु इलेवन के बीच हुआ। मोनु इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में अदिति इलेवन ने 7 विकेट खोकर 17.1ओवर में 155 रन बना जीत अपने नाम दर्ज की। इस मैच में गौरव सालवी 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहें।