संवाददाता अनिल कुमार हांसदा।
ललपनिया/ बोकारो (झारखंड)। दिनांक 28/12/2023 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टीकाहारा गांव के बेरोजगार युवक मृत उमा तुरी उम्र 24 वर्ष पिता दशरथ तुरी अपने दोस्तों के साथ तीन महीने पहले रोजगार के तलाश में पुन्ने शहर गये थे, जिसमें काम करने के दौरान हैड़रा मशीन के चपेटे में आने के कारण घटना स्थल में ही मौत हो गई। मृत उमा तुरी एक प्राइवेट कंपनी में दैनिक मजदूरी का काम करते थे, काम करने के दौरान ही मशीन के चपेटे में आ गये।
आज सुबह 11 बजे शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और सड़क मार्ग एम्बुलेंस से अपने गांव टीकाहारा पहुंच गए। इधर घर में शव पहुंचते ही माता पिता और भाई बहनों का रो रो कर बुरा हाल है।
स्थानीय मुखिया और समाजिक कार्यकर्ताओं का मांग है कि मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा एवं एक कम्पनी में नियमित नौकरी दी जाए। इस घटनाक्रम का खबर सुनकर स्थानीय मुखिया हेमंती देवी पूर्व मुखिया पच्चुराम हेम्ब्ब्राम, कोलेश्वर सोरेन, सुंदरलाल हांसदा, कार्तीक हांसदा, पापू हांसदा सरपंच, बिनोद टुडू, एवं अन्य लोग दुःख व्यक्त करते हुए मृतक उमा तुरी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।