संवाददाता अबनि कुमार।
जूजोमुरा (ओडिशा)। जूजोमुरा ब्लॉक में पंचायत समिति बैठक हुई। पंचायत समिति के अध्यक्षा श्रीमती ममता नायक के अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्थानीय रेढ़ाखोल विधायक तथा विरोधी दल उपनेता प्रसन्न आचार्य ने योग दिया।
बीडीओ राजेश एक्का, उपाध्यक्षता श्रीमती मंदाकिनी बिस्वाल, संसद प्रतिनिधि प्रमोद मिश्रा उपस्थित रहे थे। इस सभा में सभी पंचायत के सरपंच व शांति सभ्य उपस्थित रहकर अपने अपने क्षेत्र में हो रही पीने का पानी की समस्या और बिजली की बार बार कटौती पे जोरों पर दहाड़ लगाए। वहीं रहे विभाग के अधिकारियों ने उनके जवाब में कहे कि आगे ऐसी और दिक्कत नहीं आएगी, जितनी जल्दी हो पाएगा। हमारी ओर से समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा। विधायक ने अपने प्रतिक्रिया में कहा कि बहुत जल्द गांव में पीने का पानी मिल जाएगा और बिजली भी नहीं कटेगी। हातिबारी में राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर जो टोल गेट है वह स्थानीय जान बहान पर आगे जैसे टोल नहीं लगेगा, उसी के लिए वो NHAI PD को अनुरोध करेंगे।