Type Here to Get Search Results !

Comments

पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में थाना सलुम्बर टीम द्वारा एक स्वीफट कार में कुल रकम नकद 1,34,02000/- की पुरानी नोट को जप्त किया व 3 आरोपी गिरफतार

संवाददाता नाथूलाल सालवी 

दिनांक 03/05/2025 

सलूंबर - पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के द्वारा अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये आदेश की पालना मे बनवारी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व हेरम्ब जोशी वृत्ताधिकारी वृत सलुम्बर के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सलुम्बर मनीष खोईवाल द्वारा कार्यवाही हेतु थाना हाजा पर विशेष टीम का गठन किया गया । 


थाना सलुम्बर टीम को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की एक सदिग्ध कार टोल नाका पर खड़ी है जिसपर टीम द्वारा मुताबिक मुखबीर सुचना के टोलनाका खेराड पहुंचा जहां सुचना अनुसार संदिग्ध वाहन कार स्वीफट खडी मिली जिसके अन्दर ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति व पिछे की सीट पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे, जिनका नाम कयुम पासा पिता शैख मोहम्मद मुसलमान निवासी दिगलुर नाका थाना सिडको ग्रामीण जिला नान्देड महाराष्ट्र का होकर उक्त कार स्वंय की बताई और किराये पर लेकर आना बताया। पिछे बैठे व्यक्तियों को नाम पता पुछने पर अपना नाम कन्हैयालाल पिता जगन्नाथ मेहता निवासी बस्सी बुझाडा थाना सलुम्बर जिला सलुम्बर व दुसरे ने अपना नाम पदमाकर वेंकट राव कुलकर्णी निवासी पावडेबाडी नाका थाना भाग्य नगर नांन्देड जिला नान्देड महाराष्ट्र होना बताया। जिस पर उक्त तीनों व्यक्तियों को कार से निचे उतार स्वीफट कार की डिक्की को चैक कराने हेतु कहा गया तो आनाकानी करते हुए घबराने लगे जिस पर तसल्ली देकर संविफट कार की डिक्की खुलवाई गई तो डिक्की में पुराने 500 और 1000 के नोटो से भरे बेग मिले। कुल रकम नकद 1,34,02000/- (एक करोड चौतीस लाख दो हजार) रुपये पाई गई जिसपर स्वीफट कार एंव रकम को जप्त कर तीनो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया अग्रिम जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Our Services
यह वेबसाइट CG HOST द्वारा बनाया गया है। अगर आप भी किसी भी प्रकार की वेबसाइट सस्ते दामों में बनवाना चाहते हैं तो आज ही संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर।

ख़बर के नीचे विज्ञापन

Center 01 AD SPACE विज्ञापन