देवास (मप्र)। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा है कि कृषि का लाभ का धंधा बने। इसके लिए शासन द्वारा किसान हितैषी कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ पाकर कृषक बड़ी संख्या में फसलों का उत्पादन कर अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। किसानों की अच्छी आय होने से कृषक आर्थिक तौर पर भी सुदृढ़ भी हो रहे हैं। शासन की योजना से कृषि लाभ का व्यवसाय बना है। इसलिए कृषकगण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।
इन्हीं किसानों में देवास जिले के कन्नौद विकासखंड के लोहारदा के कृषक श्रीकृष्णकांत मीणा हैं, जिन्होंने एमआईडीएच (MIDH) योजना-संरक्षित खेती के घटक प्लास्टिक मल्चिंग से आधे हेक्टेयर में गिलकी की खेती नवीनतम तकनीक से कर रहे हैं। कृषक श्री मीणा ने बताया कि उद्यानिकी विभाग की योजना से ड्रिप सिंचाई प्रणाली को भी अपनाया। इसके माध्यम से कम लागत में अधिक मुनाफा हो रहा है। वे किसानों से आग्रह करते हैं कि वे भी उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में तथा विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर अधिक से अधिक खेती करें। वे कहते हैं कि मल्चिंग एवं ड्रिप पद्धति से खेती करने से कम लागत में मुनाफा अधिक होता है। शासन की किसान हितैषी योजना के लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।